भागलपुर: एक साथ तिन बच्चे डूबे, मौके पर सभी की मौत...


एक साथ तिन बच्चे डूबे, मौके पर सभी की मौत

Sahibganj News: कहलगाँव प्रखंड के बुद्द्चक थाना अंतर्गत रेलवे लाइन पर बसे कटाव पीड़ित के एक घर के 3 बच्चे की धार में डूबने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मरने वालों में अमित कुमार उम्र 15 वर्ष पिता गणपत पासवान, अभिषेक कुमार उम्र 9 वर्ष पिता सहेंद्र पासवान, अमन कुमार 7 वर्ष पिता दिलीप पासवान है.

एक साथ तिन बच्चे डूबे, मौके पर सभी की मौत

ये सभी गंगा कटाव से पीड़ित है और किशनदासपुर के रेलवे लाइन की जमीन पर वसे है. परिजन का कहना है कि ये तीनो बच्चे 3 बजे लगभग खेलने गए थे. शाम तक घर वापस नही आने पर परिजन चिंतित थे तभी 8 बजे लगभग सूचना मिली कि बगल के धार में 3 बच्चे गुब गए है.

आनन् फानन में लाश को बाहर निकाला गया. मौके पर सूचना मिलते ही बुद्द्चक थाना प्रभारी अरबिंद साहनी दल बल के साथ पहुंचे और लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया जाएगा.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "भागलपुर: एक साथ तिन बच्चे डूबे, मौके पर सभी की मौत..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel