साहिबगंज: मृत पशुओं को खुले स्थान में फेंक देते हैं लोग, आम जनों को हो रही परेशानी
मृत पशुओं को खुले स्थान में फेंक देते हैं लोग, आम जनों को हो रही परेशानी
Sahibganj News: दशकों बीत जाने के बाद भी मृत पशुओं के निस्तारीकरण की कोई व्यवस्था जिले में उपलब्ध नहीं होने के कारण शहर वासियों को बहुत सारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। यूं तो आए दिन कहीं ना कहीं मृत पशु, सड़क किनारे नजर आ ही जाते हैं।जिससे राहगीरों एवं गांव वालों को काफी परेशानी होती है। ताजा मामला महादेवगंज इशाई टोला का है जहां हर 15 - 20 दिन में चर्च के बगल में भैंस, गाय, सूअर, कुत्ता, बकरी जैसे जीवों के मर जाने के बाद रात के अंधेरे में बीच रोड में फेक देने से ईसाई टोला ग्राम वासियों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Also read: सादगीपूर्ण सेश हुई शैलपुत्री की...
Also read: दुमका विधान सभा उपचुनाव में...
Also read: हिमालय की सबसे ऊंची चोटी...
जानवरों के मरने के बाद इसी जगह बार- बार फेंके जाने के विरोध में रविवार को गांव वालो ने रोड को जाम कर मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष पांडे को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
0 Response to "साहिबगंज: मृत पशुओं को खुले स्थान में फेंक देते हैं लोग, आम जनों को हो रही परेशानी"
Post a Comment