साहिबगंज: मृत पशुओं को खुले स्थान में फेंक देते हैं लोग, आम जनों को हो रही परेशानी


मृत पशुओं को खुले स्थान में फेंक देते हैं लोग, आम जनों को हो  रही परेशानी

Sahibganj News: दशकों बीत जाने के बाद भी मृत पशुओं के निस्तारीकरण की कोई व्यवस्था जिले में उपलब्ध नहीं होने के कारण शहर वासियों को बहुत सारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। यूं तो आए दिन कहीं ना कहीं मृत पशु, सड़क किनारे नजर आ ही जाते हैं।

मृत पशुओं को खुले स्थान में फेंक देते हैं लोग, आम जनों को हो  रही परेशानी

जिससे राहगीरों एवं गांव वालों को काफी परेशानी होती है। ताजा मामला महादेवगंज इशाई टोला का है जहां हर 15 - 20 दिन में  चर्च के बगल में  भैंस, गाय, सूअर, कुत्ता, बकरी जैसे जीवों के  मर जाने के बाद रात के अंधेरे में   बीच रोड में फेक देने से ईसाई टोला ग्राम वासियों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


जानवरों के  मरने के बाद इसी  जगह  बार- बार फेंके जाने के विरोध में रविवार को गांव वालो ने  रोड को जाम कर मुफस्सिल  थाना प्रभारी संतोष पांडे  को सूचना दी। मौके पर  पुलिस पहुंच कर दोषियों पर  सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।

क्या कहती हैं गांव की मुखिया

 गंगा प्रसाद पूरब मध्य की मुखिया अलिष्मा कुमारी ने बताया कि  थाना प्रभारी से अनुरोध किया गया है, कि आगे से ऐसा ना हो इसके  लिए दोषी को  जल्द पकड़ कर करवाई करने का अनुरोध किया गया है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: मृत पशुओं को खुले स्थान में फेंक देते हैं लोग, आम जनों को हो रही परेशानी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel