साहिबगंज: एसपी ने पुलिस महिला शिकायत कोषांग वॉट्सएप नंबर जारी किया
एसपी ने पुलिस महिला शिकायत कोषांग वॉट्सएप नंबर जारी किया
Sahibganj News: साहिबगंज आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा जानकारी दी गयी है कि, महिलाओं व किशोरियों में हो रहे अत्याचार,शोषण,दुष्कर्म,बलात्कार,हत्या,बाल संरक्षण ,मानव तस्करी की रोक थाम हेतु महिला हेल्पलाईन नंबर (9470591084) जारी किया गया है।इस नंबर पर काॅल आते हीं पीसीआर शिकायतकर्ता पीड़ित महिला के पास पहुँचकर यथा संभव उनकी समस्या का समाधान करेगा। वर्तमान में छेड़खानी करना, सोशल मीडिया पर अश्लिील फोटो भेजकर तंग करना,
स्कूल आने-जाने पर फब्ती कसना, प्रतिकूल टिप्पणी करना, अनावश्यक रूप से लड़कों द्वार घूरना, पीछा करना (Sexual Harassment) के मामलों को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को साहिबगंज जिला का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि जिले में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को देखते हुए उचित कदम उठाया गया है। निर्भीक होकर दिये गये नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। यथासंभव आपकी गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी।
0 Response to "साहिबगंज: एसपी ने पुलिस महिला शिकायत कोषांग वॉट्सएप नंबर जारी किया"
Post a Comment