CLOSE ADS
CLOSE ADS

गूगल ने 3000 यू ट्यूब चैनल बंद किए | Google closes 3000 YouTube channels


 गूगल ने 3000 यू ट्यूब चैनल बंद किए

Sahibganj News: गूगल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3 हजार यू ट्यूब चैनल बंद कर दिए हैं। इससे इन चैनलों के संचालकों में खलबली मच गई है। असल में यह एक्‍शन गूगल को इसलिए लेना पड़ा, क्‍योंकि लंबे समय से ये चैनल गूगल की नज़र में थे।

गूगल ने 3000 यू ट्यूब चैनल बंद किए

इन पर गलत सामग्री प्रस्‍तुत करने का आरोप है। हालांकि, गूगल ने इन चैनल के नामों के बारे में जानकारी देने से इनकार किया है। यूट्यूब पर डाले गए वीडियो के लिंक, ट्विटर पर भी शेयर किए जा रहे थे।

इस समय चीन दुनिया भर में सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैला रहा है। इस षड़यंत्र का खुलासा गूगल कंपनी ने करते हुए फेक न्यूज फैलाने वाले तीन हजार यूट्यूब चैनल बंद कर दिए। इन यूट्यूब चैनलों पर गूगल की काफी समय से नजर थी। इन अकांउट पर कार्रवाई जुलाई से सितंबर के बीच की गई।

गूगल का कहना है, यूट्यूब चैनलों पर डाले गए वीडियो की पहुंच बहुत सीमित थी ,और ज्यादातर दस से ज्यादा बार ही देखे गए थे। इन चैनलों पर डाले जाने वाली ज्यादातर सामग्री भी झूठी है। हमने जब इन वीडियो को देखने वालों के अकाउंट की जांच की तो वो भी फर्जी निकले हैं।

इतनी बड़ी संख्या में चल रहे यूट्यूब चैनलों का मकसद क्या था, अभी ये पूरी तरह साफ नहीं हुआ है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक हैं और उन संदर्भों में इनका पकड़ा जाना महत्वपूर्ण है। 

जानवर, घटनाक्रमों, संगीत और खेल से जुड़े थे चैनल---- 

गूगल के थ्रेट अनलिसिस ग्रुप (टीएजी) ने ये कार्रवाई की है। ग्रुप के शेन हंटले ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है। इन चैनलों पर जानवर, संगीत, खेल के साथ ही दुनिया में चल रहे घटनाक्रम के भी वीडियो हैं।

हांगकांग के घटनाक्रम और कोविड 19 के बारे में डाले गए वीडियो चीनी भाषा और सब-टाइटल अंग्रेजी में हैं। डाले गए वीडियो की पहुंच सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी बनी हुई थी।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "गूगल ने 3000 यू ट्यूब चैनल बंद किए | Google closes 3000 YouTube channels"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel