साहिबगंज: 9 मृत सूअर मिलने से क्षेत्र में सनसनी, साजिश की ओर इशारा...
9 मृत सूअर मिलने से क्षेत्र में सनसनी
Sahibganj News: सदर प्रखण्ड के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के, मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन परिसर में नौ मृत सूअरों के मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं पशु मालिक अरुण हरी एवं उसके परिजनों ने मिर्जाचौकी स्टेशन परिसर के पश्चिम कचरा क्षेत्र से मरे हुए सूअरों को निकाला।सूअरों के मालिक अरुण हरि ने बताया कि एक साथ,मेरे नौ सूअर का मर जाना किसी साजिश की ओर इशारा करता है। जरूर किसी ने जहर दे दिया है। जिससे कि मेरा पशु धन बर्बाद हो गया।मृत सूअरों की कीमत 60 से 70 हजार रूपए बताई जा रही है।
Also read: साहिबगंज से रांची के लिए ट्रेन
Also read: चार हाथ, दो सिर वाला बच्चा
Also read: एंटी करप्शन ब्यूरो ने जारी किए
इस मामले के संबंध में अरुण हरी ने शक जाहिर करते हुए बताया कि, मिर्जाचौकी स्टेशन परिसर में फल विक्रेता, अनिल कुमार ने कुछ दिन पूर्व मेरे सूअर को मारने की धमकी दी थी ।क्योंकि उसके कुछ फलों को सूअरों ने खा लिया था,और कुछ फलों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
वहीं इस बाबत अनिल कुमार ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि मैंने सूअर को जहर नहीं दिया है। हमें फंसाया जा रहा है।बहरहाल समाचार लिखे जाने तक मामले की सूचना स्थानीय थाना को नहीं दी गई है।
0 Response to " साहिबगंज: 9 मृत सूअर मिलने से क्षेत्र में सनसनी, साजिश की ओर इशारा..."
Post a Comment