उपायुक्त ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
Sahibganj News: भारत के लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर शनिवार को ज़िले के पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने माल्यार्पण कर नमन किया।
अपने संभोधन में उन्होंने कहा की हमारा देश पूरे विश्व मे अपने सद्भावना के लिए जाना जाता है। इसलिए हमें देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा। अगर आप अपने परिवार तथा समाज के लोगों के साथ एकता और सामंजस्य बनाये रखने में कामयाब हो जाएंगे तो निश्चय ही देश की एकता और अखंडता में अपना सहयोग कर सकेंगे।
श्री यादव ने लोगों से आह्वाहन करते हुए कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अपने आप से प्रण लें कि विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय, जाति के लोग आपसी प्यार और सद्भावना के साथ एक-दूसरे का सम्मान करते हुए अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करेंगे।
0 Response to "उपायुक्त ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन"
Post a Comment