दुर्गा पूजा में शांति भंग करने वालों की खेर नहीं, होगी आवश्यक कार्यवाही


दुर्गा पूजा में शांति भंग करने वालों की खेर नहीं, होगी आवश्यक कार्यवाही

Sahibganj News: उपायुक्त राम निवास यादव  की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु एक  बैठक शुक्रवार को  आयोजित की गयी। दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उपायुक्त ने दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराते हुए भीड़-भाड़ नहीं लगाने, अपराध पर निगरानी रखने, लॉएण्ड ऑर्डर का विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित विभाग को  दिया।
 
दुर्गा पूजा में शांति भंग करने वालों की खेर नहीं, होगी आवश्यक कार्यवाही

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष पूजा का आयोजन धार्मिक रीति रिवाजों के निर्वहन को लेकर किया जा रहा है, ऐसे में आम लोगों की भागीदारी बेहद कम होनी चाहिए। पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा दुर्गा पूजा के दौरान महिलाओं के प्रति सजग होने की ज़रूरत है।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह वैसे  स्थानों को चिन्हित करें जहां पूर्व में छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं या होने की संभावनाएं हैं ।उन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग दुरुस्त कराएं एवं नियमित रूप से निगरानी रखें। उन्होंने कहा किसी भी असामाजिक तत्वों को जमा होने न दें एवं किसी भी प्रकार की शांति भंग करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही बताया कि उक्त दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुर्गापूजा पंडाल के अध्यक्ष/सचिव के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत् विधि सम्मत कार्रवाई किया जाएगा।

उन्होंने पूजा कमिटी के अध्यक्ष एवं सचिव को कहा कि  पंडाल में कतार बद्ध होने की व्यवस्था करेंगे, जबकि बुजुर्ग, बच्चे व बीमार लोगों को पंडाल आने की अनुमति नहीं दी गई है। किसी भी सोसायटी या सार्वजनिक स्थानों में किसी तरह के धार्मिक/सांस्कृतिक आयोजन की अनुमति भी  नहीं दी गई।

जबकि पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा  ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी सोशल मीडिया की निगरानी करतें रहेंगे। कई बार ऐसा देखा जाता है की सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरें फैलती हैं तथा सौहार्द बिगड़ने का खतरा बना रहता है।

ऐसे में जरूरी है की सभी पुलिस पदाधिकारी सोशल मीडिया पर अपनी नजर बनाए रखेंगे, एवं किसी भी प्रकार के अफवाहों का तत्काल खंडन करते हुए संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने आगे  कहा कि सभी थाना प्रभारी  सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे,साथ ही  पूजा पंडाल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।

साथ ही पंडाल के बाहर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। वहीं सभी थाना प्रभारी को निदेशित किया गया कि पंडाल वैसे जगह में बनाने की अनुमति दें जहां दमकल एवं एंबुलेंस की सीधी पहुंच सुनिश्चित हो सके। 
बैठक में अग्निशामक विभाग का नंबर भी  जारी  किया गया,ताकि किसी  आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

📞9304953446
📞9262993425

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
#SahibganjNews: #Sahibganj-Police #news #sahibganj news #Sahibganj Jharkhand News #sahibganj news prabhat khabar #sahibganj news corona #hindustan epaper sahibganj jharkhand #barhait news #sahebganj muzaffarpur news #dainik bhaskar sahibganj #barharwa news #Sahebganj News


0 Response to "दुर्गा पूजा में शांति भंग करने वालों की खेर नहीं, होगी आवश्यक कार्यवाही"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel