दुर्गा पूजा पंडाल को काले कपड़ों से ढ़ंका झारखण्ड सरकार ने, बाबूलाल मरांडी की शिकायत पर फिर लौटी रौनक
दुर्गा पूजा पंडाल को काले कपड़ों से ढ़ंका झारखण्ड सरकार ने, बाबूलाल मरांडी की शिकायत पर फिर लौटी रौनक
Sahibganj News: दुर्गा पूजा भारत में लगभग हर जगह मनाई जाती है। झारखण्ड में तो इसकी रौनक ही कुछ खास होती है। लेकिन चायनीज कोरोना वायरस के कारण इसके धूमधाम की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है।
रही-सही कसर कांग्रेस पार्टी समर्थित झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार कर दे रही है। मामला राँची रेलवे स्टेशन के नजदीक दुर्गा पूजा पंडाल से जुड़ा है। यहाँ स्थानीय लोग बहुत पहले से ही दुर्गा पूजा मनाते आ रहे हैं।
Also read: शांति भंग करने वालों की खेर नहीं...
Also read: उपायुक्त ने सड़क पर लगाया झाड़ू...
Also read: छेड़छाड़ करने वाले को RPF दबोचा...
इस साल भी इन्होंने कोरोना संबंधी सरकारी दिशा-निर्देशों को मानते हुए पंडाल बनाया था। लेकिन हेमंत सोरेन सरकार को यह रास नहीं आया। राँची प्रशासन ने 22 अक्टूबर 2020 को इस पंडाल में पहुँच कर पेंटिंग्स के कारण भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसे काले पर्दे से ढ़ंकने का निर्देश दिया।
प्रशासन के निर्देशों को मानते हुए राँची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल समिति ने तुरंत ही पंडाल के सारे पेंटिग्स को काले कपड़ों से ढ़ंक दिया। लेकिन यह खबर ज्यादा देर तक दबी नहीं रह सकी। स्थानीय भाजपा नेताओं से होते हुए यह खबर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी तक भी पहुँची।
उन्होंने तुरंत ही इस मामले को फोटो सहित ट्वीट कर झारखण्ड की झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के हेमंत सोरेन सरकार के कथित सेकुलर छवि का पर्दाफाश किया।
0 Response to "दुर्गा पूजा पंडाल को काले कपड़ों से ढ़ंका झारखण्ड सरकार ने, बाबूलाल मरांडी की शिकायत पर फिर लौटी रौनक"
Post a Comment