साहिबगंज: गांधी जयंती पर लोकल बॉडीज फेडरेशन की ओर से भूख हड़ताल...
गांधी जयंती पर लोकल बॉडीज फेडरेशन की ओर से भूख हड़ताल
Sahibganj News: नगर परिषद कार्यालय परिसर में सफाई कर्मियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सफाई इंचार्ज शिव हरि ने किया । बैठक में सफाई कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर, विचार- विमर्श किया गया।सफाई कर्मियों का कहना था कि सफाई कर्मी 20 वर्षों से लगातार सफाई का कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार द्वारा इन कर्मचारियों को स्थाई करण नहीं किया जा रहा है,जो चिंता का विषय है । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोकल बॉडीज फेडरेशन के बैनर तले,अपनी मांगों को लेकर 2 अक्टूबर को भूख हड़ताल किया जाएगा।
सफाई इंचार्ज ने आगे बताया कि कर्मचारियों के स्थायीकरण की मांग को लेकर पूर्व में भी कई बार हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया गया था।लेकिन किसी भी सरकार ने एक नहीं सुनी। कई बार पूर्व वर्ती सरकार द्वारा कर्मचारियों को स्थाई करने का आश्वासन दिया गया,किन्तु अब तक इस दिशा मे कोई पहल नही की गई है।
इसलिए हम लोगों को मजबूरी में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है । शिव हरि ने बताया कि यदि हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो, 12 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक टोकन हड़ताल भी किया जाएगा।
इस दौरान शहर में साफ - सफाई का कार्य पूर्ण रूपेण बंद रहेगी। इस मौके पर लक्ष्मण तांती, सूरज कुमार, आयुष कुमार, राजेश हरि ,अशोक कुमार, अनिल, राधा, छोटेलाल ,संजय आदि मौजूद थे।
0 Response to " साहिबगंज: गांधी जयंती पर लोकल बॉडीज फेडरेशन की ओर से भूख हड़ताल..."
Post a Comment