साहिबगंज: रक्त अधिकोश में रक्त की कमी दूर करने हेतु, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होगा आयोजन...
रक्त अधिकोश में रक्त की कमी दूर करने हेतु, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
Sahibganj News: जिला उपायुक्त चितरंजन कुमार ने आज जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2020 में, झारखंड राज्य की अनुमानित जनसंख्या 3 करोड़ 70 लाख है। राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद, ( NBTC) राज्य में किसी भी समय रक्त की उपलब्धता, जनसंख्या के एक प्रतिशत यूनिट के बराबर होनी चाहिए।
अगर इस नजरिए से देखा जाए तो राज्य के ब्लड बैंक में 3.70 लाख यूनिट रक्त उपलब्ध होना चाहिए था। परंतु फिलहाल राज्य के पास इतनी मात्रा में रक्त उपलब्ध नहीं है।
इसलिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में रक्त संग्रहण हेतू, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में उत्पन्न हुई कोविड-19 संक्रमण के विकट स्थिति में भी, कई लोगों को आवश्यकतानुसार रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है,और आगे भी जरूरत मंदो को रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस चुनौतीपूर्ण समय में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का श्रेय केवल केंद्रों, स्वैक्षिक रक्तदाताओं, एवं स्वैच्छिक रक्तदाता संगठन को जाता है।
अतः वर्तमान में मांग के अनुसार रक्त की सतत उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आर्सेनिक , प्रशासनिक, सामाजिक, एवं स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयास से राज्य के सभी जिलों में, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन करने की आवश्यकता है।
इसी संबंध में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने आम जनता एवं सभी कर्मियों से अपील करते हुए कहा की, रक्त संग्रहण के लिए आपकी भूमिका अग्रणी है। इसके लिए साहिबगंज जिले में भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होगा एवं ,जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिले वासियों से रक्त दान करने की अपील की है।
0 Response to " साहिबगंज: रक्त अधिकोश में रक्त की कमी दूर करने हेतु, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होगा आयोजन..."
Post a Comment