साहिबगंज: जागरूकता रथ आजा हुआ रवाना उपायुक्त ने दि हरी झंडी...
जागरूकता रथ आजा हुआ रवाना उपायुक्त ने दि हरी झंडी
Sahibganj News: साहिबगंज उपायुक्त चितरंजन कुमार ने समाहरणालय परिसर से शनिवार को जल-जीवन मिशन अभियान के तहत , जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रथ जिला के सभी प्रखंडों में, आमजन को जल संरक्षण,जल की महत्ता,शुद्ध जल की उपयोगिता,आदि विषयों के संबंध में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। इस अवसर पर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि, जल-जीवन-मिशन जागरूकता अभियान के द्वारा, लोगों को जल की उयोगिता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जागरूकता रथ के माध्यम से सभी प्रखंडों के पंचायतों में, जाकर लोगों को यह संदेश दिया जाएगा कि, जल संचय के जो श्रोत है उसे संरक्षित करना है। शुद्ध जल हमारे स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए किस प्रकार आवश्यक है।
जल जीवन मिशन अभियान के द्वारा सभी ग्रामीण परिवारों को 2024 तक, नल से जल देने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की पहल हो चुकी है।
जल जीवन मिशन के और भी कार्यों जैसे जल संचयन, भूजलपुनर्भण, पानी का पुनः चक्रण, ग्रे जल प्रबंधन, जल गुणवत्ता निगरानी एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं का रख-रखाव में समुदाय ,और विशेष कर महिलाओं, स्वयं सहायता समूह, एवं रानीमिस्त्री,जल सहियाओं की सहभागिता अहम है।
जल-जीवन मिशन जागरूकता अभियान सभी ग्रामीण परिवारों को कार्यरत नल से जल मुहैया कराने की योजना है।ज़िला के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न् गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
ताकि समुदाय के द्वारा इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके। इसे निमित ग्राम स्तर पर मुखिया, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, स्वास्थ्य सहिया एवं सूजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण प्राप्त स्वच्छताग्राही, आदि लोग बढ़ चढ़ कर अपने कार्यों में योगदान दे रहे हैं।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी विकास हेम्ब्रम,स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रबंधक जीनत परवीन, राहुल कुमार,आशीष कुमार,जल सहिया आदि उपस्थित थीं।
0 Response to "साहिबगंज: जागरूकता रथ आजा हुआ रवाना उपायुक्त ने दि हरी झंडी..."
Post a Comment