साहिबगंज : देशी लोडेड कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार...
देशी लोडेड कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
Sahibganj News: जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने शनिवार को जानकारी देते हुये बताया की, जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लूटपाट की घटना घटित हुई थी। जिसमें तीनपहाड़ पुलिस ने काण्ड संख्या 47/20 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था।
जिसमें पुलिस को मिले तथ्यों के अनुसार, पुलिस ने काण्ड में धारा 394 दर्ज कर, अपना कार्य प्रारंभ किया। वहीं इसी लूटकांड में लूटा गया एक मोबाइल फोन राजमहल थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था। जिसमें राजमहल थाना ने काण्ड संख्या 211/20 दर्ज किया था। उसी परिप्रेक्ष्य में लूटपाट की घटना में संलिप्त एक व्यक्ति, महादेव मंडल, पिता हरिनारायण मंडल, राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम नौगछी निवासी को एक देशी लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं उक्त अभियुक्त ने खुद की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है, और अपने बाकी साथियों के नाम पते भी बताये हैं ।वहीं घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की सघन छापेमारी जारी है। जल्द ही बाकी सभी अपराधी भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।
0 Response to "साहिबगंज : देशी लोडेड कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार..."
Post a Comment