झारखण्ड: 8 नाबालिक समेत 14 लडकियों को तस्करों से छुड़ाया...


8 नाबालिक समेत 14 लडकियों को तस्करों से छुड़ाया

तस्कर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अभी कुछ दिन पहले ही साहिबगंज से तस्कर के कब्जे से 9 नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने बरामद किया थ, और अब रांची स्टेशन से मामला प्रकाश में आया है.

8 नाबालिक समेत 14 लडकियों को तस्करों से छुड़ाया

जानकारी के अनुसार राँची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने 14 लडकियों को बरामद क्या है. लातेहार से हैदराबाद ले जा रहे हैं 14 बच्चियों को तस्करों से छुड़ाया है जिसमे 8 नाबालिक भी है, दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रैन में भेजी जा रही थी बच्चियां.

शुक्रवार की देर रात ट्रेन संख्या 07008 (DBG-SC) के चैकिंग के दौरान रांची स्टेशन के प्रवेश द्वार पर 14 लड़कियां संदिग्ध अवस्था में प्रवेश करते आरपीएफ की टीम को दिखा संदेह होने पर उनलोगों से पूछताछ किया गया. 

मामले में उप निरीक्षक सुनीता तिर्की की टीम और ASI डब्लु खान ने उन सभी से पूछताछ किया. सभी बच्चियों ने बताया कि मीना देवी चामा निहारी निवासी. उन्हें सिलाई ट्रेनिंग के लिए ट्रेन संख्या 07008 से हैदराबाद लेकर जा रही है.

सिलाई ट्रेनिंग के सम्बन्ध में पूछने पर मीना देवी ने ना ही किसी संस्था का नाम बताया ना ही लड़कियों को सिलाई ट्रेनिंग के लिए कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत कर पाई . उनके परिजन से बात करने पर पता चला कि इस संबंध में उनलोगों के पास कोई जानकारी नहीं है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)


0 Response to "झारखण्ड: 8 नाबालिक समेत 14 लडकियों को तस्करों से छुड़ाया..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel