साहिबगंज: उपस्वास्थ्य केंद्र में 49 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल...
उपस्वास्थ्य केंद्र में 49 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल
Sahibganj News: साहिबगंज के मंडरो प्रखण्ड के मिरजाचौकी उप स्वास्थ्य केंद्र में आज, टेस्ट ड्राइव अभियान के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 49 लोगों का कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया.
तथा लोगों को कोविड - 19 से संबंधित दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गई।शिविर का नेतृत्व डॉक्टर नित्यानंद ने किया।इस मौके पर लैब टेक्नीशियन नरेश कुमार, ए एन एम रेखा देवी,अर्चना कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Response to " साहिबगंज: उपस्वास्थ्य केंद्र में 49 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल..."
Post a Comment