साहिबगंज: कोरोना के सात नए मरीज की हुई पुष्टि...
कोरोना के सात नए मरीज की हुई पुष्टि
Sahibganj News: स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के सात नए मरीजों के मिलने के मामले सामने आए हैं।जिसमें, तीनपहाड़ बरहेट से एक महिला जिनकी आयु 43 वर्ष है, रसलपुर दहला साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 27 वर्ष है, झरना कॉलोनी साहिबगंज से एक युवक जिसकी आयु 14 वर्ष है, तथा एक महिला जिनकी आयु 32 वर्ष है पुलिस लाइन साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 38 वर्ष है,
एवं डाक बंगला बरहेट से एक पुरूष जिनकी आयु 54 वर्ष, तथा एक युवती आयु 20 वर्ष है। ये सभी पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस प्रकार जिले में फिलहाल covid-19 के 151 सक्रिय मामले हैं, तथा 1268 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 1428 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है।
0 Response to "साहिबगंज: कोरोना के सात नए मरीज की हुई पुष्टि..."
Post a Comment