तकनीकी विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित....


  तकनीकी विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित....

साहिबगंज: उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में सभी तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 1383 गांव में विधुतीकरण का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से 1053 गांव में विधुतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 330 बचे हुए गांव में कार्य तेजी से चल रहा है।बैठक में बरहरवा प्रखण्ड में बनाई जाने वाली 800 मीटर की एप्रोच सड़क के प्रगति कार्यों की समीक्षा की गयी तथा इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। 


पथ प्रमंडल विभाग द्वारा समीक्षा के दौरान बताया गया कि सोभनभट्टा राजगांव-गंगा प्रसाद ग्राम में 1 किमी सड़क मार्ग बाधित है जिसपर कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि जल्द कार्य प्रारंभ होगा। पंचकटिया-तलबड़िया सड़क निर्माण में भू-अर्जन का भुगतान बचा हुआ है। जिसे जल्द करने का निर्देश दिया गया।महाराजपुर-शर्मापुर  सड़क बन चुका है परंतु भुगतान की प्रक्रिया लंबित है,जिसे जल्द करने का निर्देश दिया गया। बाबूपुर-पंडित कोला सड़क निर्माण भी पूर्ण हो चुका है जहां भू अर्जन के अंतर्गत लाभुकों को राशि दी जानी है इसे भी जल्द करने को कहा गया।वहीं बताया गया कि पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 10 नवम्बर तक पूर्ण हो जाएगा।

एनएच-80 अप्रोच रोड का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।वहीं फॉसिल पार्क का निकटवर्ती सड़क का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, बरहरवा रेलवे फाटक सड़क भी पूर्ण हो चुका है।तीन पहाड़ तो दमदमिया में भू-अर्जन से संबंधित भुगतान लंबित है। बैठक के दौरान लंबित राशि एवं अपूर्ण कार्यो पर विशेष चर्चा की गई।

इस संबंध में पदाधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाने की निर्देश दिया। पथ निर्माण के समीक्षा के दौरान बताया गया कि 7 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है तथा बचे हुए योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।इस दौरान बताया गया कि भू-अर्जन से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु कैम्प भी लगा कर लाभुकों को भुगतान किया जा रहा है।

समीक्षा बैठक के दौरान भवन प्रमंडल के कार्यो कि भी समीक्षा की गई एवं उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार द्वारा शेष बचे भवनों को जल्द पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया। लघु सिंचाई योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में लघु सिंचाई के अंतर्गत 5 योजनाएं दी गई थी जिसमें से चार पूर्ण हो चुका है। वहीं विशेष प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा के दौरान खेलकूद, कला-संस्कृति एवं पर्यटन से संबंधित चार योजनाओं में से एक योजना के पूर्ण होने की बात कही गई तथा दोयोजनाएं रद्द हो चुकी है तथा एक में कार्य प्रगति पर है।

बैठक में आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई इस दौरान बताया गया कि अनाबद्ध निधि के दो योजना अभी लंबित है जहां भूमि विवाद बताया जा रहा है तथा यह जल्द सुलझा लिया जाएगा एवं यहां कार्य शुरू हो सकेगा। बैठक में डीएमएफटी के तहत साहिबगंज में शौचालय मरम्मती के कार्यों पर भी चर्चा की गई। ओल्ड एज होम एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के मरम्मति कार्य की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया इस योजना के तहत 3 योजनाएं ली गई थी जिसका कार्य प्रगति पर है।

बैठक के दौरान पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा भी की गई जिसमें बताया गया कि सोलर आधारित जल आपूर्ति योजना के तहत 252 सोलर जलापूर्ति योजना लक्षित है जिसमें से 181 चालू हो चुके हैं एवं बाकी अक्टूबर महीने तक पूर्ण कर ली जाएगी बैठक में आदिम जनजाति पेयजल आपूर्ति योजना पर भी चर्चा की गई।बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से मिनी जलापूर्ति योजनाओं के परिचालन एवं स्वच्छता अभियान की  प्रगति का भी विवरण लिया गया। पेयजल आपूर्ति विभाग की ओर से बताया गया कि बरहरवा प्रखंड में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई है तथा यहां नवंबर की शुरुआत से कारी चालू कर दिया जाएगा।

0 Response to " तकनीकी विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित...."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel