बेरमो सीट से BJP, कांग्रेस, BSP उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, सबने किए जीत के दावे


बेरमो सीट से BJP, कांग्रेस, BSP उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, सबने किए जीत के दावे  

बोकारो: झारखंड के बेरमो उपचुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और बसपा उम्मीदवारों ने आज पर्चा भरा। इसके साथ ही कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पर्चे भरे। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के दावे किए। जहां भाजपा ने 9 महीने के हेमंत सरकार को विफल बताया. वहीं, कांग्रेस ने महागठबंधन की जीत के पक्के दावे किए तो बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपनी जीत के दावे किए। 


बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बीजेपी प्रत्याशी ने जहां 9 महीने के हेमंत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार हर मामले में फेल है और इसीलिए जनता अब इस सरकार से ऊब चुकी है।  अब जनता BJP प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेगी। इसमें आजसू भी साथ है। इसीलिए जीत सुनिश्चित है!

बीजेपी प्रत्याशी बाटुल महतो उर्फ योगेश्वर महतो ने कहा कि सरकार जो वादा किया था वह पूरा नहीं कर पाई है. आज बेरोजगार ठगे गए हैं. वही, किसान भी मायूस है. सारे विकास योजनाएं ठप पड़ी हुई है. ट्रेजरी को बंद किए हुए हैं. इसीलिए सरकार को लेकर लोगों में नाराजगी है. यह उपचुनाव राज्य की राजनीति का क्या करेगा। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी दल बल के साथ तेनुघाट कार्यालय सा निर्वाचन कार्यालय नामांकन के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2 सेटों में पर्चा भरा और अपनी जीत की सुनिश्चित दावेदारी की। 

जय मंगल सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस महागठबंधन की जीत होनी है. उन्होंने अपने पिता के कामों को याद दिलाते हुए कहा कि जो पिता राजेंद्र सिंह ने इस क्षेत्र का विकास किया है. उनके सपनों को पूरा करने का काम करेंगे।

विपक्ष कितने भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रहे, लेकिन उनके सपने पूरे नहीं होंगे और कांग्रेस महागठबंधन इस सीट पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते विकास की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, लेकिन अब धीरे-धीरे यह रफ्तार लेने लगी है.

वही, बहुजन समाजवादी पार्टी और झारखंड के पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का कहना है कि हाथी पर चढ़कर आए हैं. कमल को निगल जाएंगे और हाथ को कुचल देंगे. क्योंकि इन लोगों ने विकास करने का कोई काम नहीं किया.

चाहे वह बीजेपी हो या फिर कांग्रेस सभी ने जनता को ठगने का काम किया है. इसीलिए अब बहुजन समाजवादी पार्टी को आगे आना पड़ा और हाथी पर चढ़कर आए हैं और यही पार्टी विकास करने का काम करेगी।

झारखंड उपचुनाव को लेकर अब सरगर्मी तेज है और प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन चुनाव के परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा कि हाथी फूल पर भारी है या फूल हाथी पर या हाथ हाथी पर है या फूल पर भारी।

0 Response to "बेरमो सीट से BJP, कांग्रेस, BSP उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, सबने किए जीत के दावे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel