ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस, घरो में अकीदत के साथ...
Sahibganj News: इस्लामिक महीना रबीउल अव्वल शरीफ की बारह तारीख पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के पैदाइश का दिन है (Prophet-e-Islam is the day of birth of Hazrat Muhammad Sallallahu Alaihi and Sallam).
इसे पूरी दुनिया ईद-मिलादुन्नबी (Eid-Miladunnbi) के नाम से मनाती है. पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम सारे आलम के लिए रहमत बनकर भेजे गए और इन्होने मुहब्बत, अमन और बराबरी का पैगाम दुनिया को दिया.
आज के दिन साहिबगंज समेत दुनिया भर में जुलूस-ए-मुहम्मदी (Procession-e-muhammad) निकाला जाता है. मगर इस साल कोरोना की वजह से कई जगह जुलूस नही निकाला जायेगा. घरो में अकीदत के साथ ईद का त्योहार मनाया जायेगा.
साहिबगंज न्यूज़ टीम की तरफ से ईद मिलादुन्नबी की हार्दिक शुभकामनाएं.
Sabhi ko eid ko mubarakbad
ReplyDelete