ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस, घरो में अकीदत के साथ...


Sahibganj News: इस्लामिक महीना रबीउल अव्वल शरीफ की बारह तारीख पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के पैदाइश का दिन है (Prophet-e-Islam is the day of birth of Hazrat Muhammad Sallallahu Alaihi and Sallam).

ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस, घरो में अकीदत के मनाये त्योहार

इसे पूरी दुनिया ईद-मिलादुन्नबी (Eid-Miladunnbi) के नाम से मनाती है. पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम सारे आलम के लिए रहमत बनकर भेजे गए और इन्होने मुहब्बत, अमन और बराबरी का पैगाम दुनिया को दिया.

ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस, घरो में अकीदत के मनाये त्योहार

आज के दिन साहिबगंज समेत दुनिया भर में जुलूस-ए-मुहम्मदी (Procession-e-muhammad) निकाला जाता है. मगर इस साल कोरोना की वजह से कई जगह जुलूस नही निकाला जायेगा. घरो में अकीदत के साथ ईद का त्योहार मनाया जायेगा. 
साहिबगंज न्यूज़ टीम की तरफ से ईद मिलादुन्नबी की हार्दिक शुभकामनाएं.

1 Response to "ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस, घरो में अकीदत के साथ..."

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel