झारखण्ड उपचुनाव: दुमका और बेरमो सीट से हारी बीजेपी
Sahibganj News: दुमका और बेरमो उपचुनाव के नतीजे सामने आ गये है. दुमका सीट पर जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन व भाजपा उम्मीदवार डॉ लुईस मरांडी के बीच कांटे की टक्कर रही. जहां जेएमएम के उम्मीदवार बसंत सोरेन ने 6,842 वोट से जीत दर्ज कर ली.
जेएमएम उम्मीदवार को वेलेट वोट सहित कुल 80,592 वोट मिले तो वही बीजेपी उम्मीदवार को 73,717 वोट मिले. वही बेरमो में भी कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर महतो”बाटूल” को वेलेट वोट सहित 14225 मतो से हरा दिया है.
दुमका उपचुनाव में शुरूआती राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाया था, परंतु आखिरी के राउंड में पारी पलटती गई और जेएमएम के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. वही बेरमो उपचुनाव में शुरूआती राउंड से ही कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाकर चल रही थी.
0 Response to "झारखण्ड उपचुनाव: दुमका और बेरमो सीट से हारी बीजेपी"
Post a Comment