साहिबगंज: कल्याण, आइटीडीए, जेटीडीएस के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित


Sahibganj News: उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को  समाहरणालय स्थित सभागार में कल्याण, आइटीडीए, जेटीडीएस के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने एमएसडीपी योजनांतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की इसके अलावे उन्होंने आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास, इंदिरा आवास निर्माण उनकी पूर्णता तथा प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा भी की।

साहिबगंज: कल्याण, आइटीडीए, जेटीडीएस के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित


बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कल्याण विभाग से संचालित होने वाली वैसी योजनायें जिससे जनता सीधे लाभान्वित होती हैं कि समीक्षा करते हुए उनमें गति देने एवं उन योजनाओं को मॉनिटर करते रहने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने प्रगतिशील कार्यों की जानकारी लेते हुए विभिन्न पंचायतों में जहां छात्रावास,विद्यालय, एवं मदरसों में अरीरिक्त कमरों का निर्माण किया जाना था उन सभी निर्माणाधीन कार्यों जैसे छत ढलाई आदि कार्यों की अद्दतन स्थित की समीक्षा की तथा उन्हें तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।


बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कल्याण विभाग के अंतर्गत एसटी,एससी एवं ओबीसी बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की समीक्षा की इस दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग 75% बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई है तथा वैसे बच्चे जिनका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है उनकी छात्रवृत्ति अभी लंबित है जैसे ही उनका अकाउंट आधार से लिंक होगा उन्हें छात्रवृत्ति मिलनी शुरू हो जाएगी।

इस दौरान चिकित्सा अनुदान राशि सभी प्रखंडों में बनने वाले मांझी स्थान के निर्माण, सरना मसना की घेराबंदी आदि की समीक्षा करते हुए जहां कार्य अपूर्ण एवं प्रगतिशील है उन्हें करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बताया गया कि अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं में 13000 बच्चों को साइकिल भी वितरण किया गया है।


बैठक में उपायुक्त ने बिरसा मुंडा आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत आवासों की जानकारी ली जिसमें पाया गया 215 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा लंबित आवासों का कार्य चल रहा है जिसमें उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी बिरसा मुंडा आवास के तहत बनने वाले घरों की छत ढलाई करने का स्पष्ट आदेश दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने स्वच्छता एवं जलापूर्ति विभाग द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं की जानकारी दी जिसमें बताया गया कि जलापूर्ति योजना के तहत भूमि का चिन्हीतिकरण कर लिया गया है एवं इसमें 983 परिवार को सीधा लाभ पहुंचेगा।


इस दौरान उच्च विद्यालय में जहां-जहां मरम्मत कार्य चल रहा है तथा जहां अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाना है वहां टेंडर की स्थिति आवंटन एवं व्यय की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने सभी मरम्मत कार्य एवं जिन विद्यालयों में अतिरिक्त कमरा बनना है वहां शीघ्र कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक में आदिवासी गांव में सोलर आधारित जल योजना अनुसूचित जनजाति छात्रावास निर्माण,उच्च विद्यालय में चार दिवारी मरम्मती कार्य इंदिरा आवास निर्माण,आंगनबाड़ी निर्माण,आदिवासी छात्रावास में अतिरिक्त कमरों का निर्माण, स्वास्थ्य उप केंद्रों का निर्माण,मदरसा छात्रावास निर्माण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, नाली निर्माण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण आदि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पूर्व से लंबित रही योजनाओं को सरेंडर करते हुए नई योजनाएं लेने का निर्देश दिया तथा जिन योजनाओं के अधीन कार्य प्रगति पर है उन कार्यों को गति देने एवं उन्हें जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: कल्याण, आइटीडीए, जेटीडीएस के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel