हत्या के बाद शव फंदे से लटकाया, 5 दिन बाद जंगल में मिली लाश
Sahibganj News: झारखण्ड के रायडीह के पोगरा गांव में एक युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने गुरुवार को जब शव जंगल में देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
जानकारी के अनुसार युवक शनिवार को अपने दोस्त की बाइक से गांव जा रहा था पर इसके बाद से उसकी कोई जानकारी किसी के पास नहीं थी. आशंका जाहिर की जा रही है कि लूट के दौरान उसकी हत्या की गई है. घटनास्थल के आसपास बाइक भी नहीं मिली.
मृतक की पहचान चेरोटोली गांव निवासी सुंदरा उरांव के रूप में की गई है. सुंदरा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था पर लॉकडाउन के बाद से यहीं रह रहा था. गुमला के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के कमरे में अपने कुछ दोस्तों के साथ रहता था और मजदूरी किया करता था.
शनिवार को अपने एक दोस्त की बाइक लेकर अपने गांव चेरोटोली जाने के लिए निकला जब दोस्तों ने रात में सुंदरा के माता-पिता से बात की तो पता चला कि वो अब तक यहां नहीं पहुंचा है, इसके बाद उसके दोस्त सुंदरा की तलाश में जुट गए पर कुछ भी पता नहीं चला.
गुरुवार को कुछ ग्रामीणों ने जंगल में पेड़ से शव लटके होने की सूचना पुलिस को दी तब उसकी पहचान सुंदरा के रूप में की गई. सुंदरा जिस बाइक से निकला था वो भी नहीं मिली है. आशंका जाहिर की जा रही है कि लूट के दौरान बदमाशों ने उसकी हत्या की फिर शव को पेड़ में फंदा बनाकर लटका दिया.
0 Response to "हत्या के बाद शव फंदे से लटकाया, 5 दिन बाद जंगल में मिली लाश"
Post a Comment