देश के 18 राज्यों में पटाखों पर लगेगी रोक, एनजीटी ने दिया नोटिस
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बुधवार को पटाखों से होने वाले प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है। विभिन्न समूहों द्वारा दायर याचिकाओं में 30 नवंबर तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
NGT आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, नागालैंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, और का जवाब देता है।
हालांकि इस निर्णय से कई लोकल व्यवसायियों को भारी नुकसान होने की संभावना है। दीवाली और छट पुजा पर पटाखों कि बिक्री सबसे ज्यदा होती है। इसी कारण इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी इसी समय होता है। हालांकि पटाखों पर रोक लगाने से लोगों में भी त्योहार का मजा किरकिरा होने से नाराजगी होनी जायज़ है। देखने वाली बात यह भी होगी की प्रशासन और आम जनता इस बात को कितनी गंभीरता से लेती है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "देश के 18 राज्यों में पटाखों पर लगेगी रोक, एनजीटी ने दिया नोटिस"
Post a Comment