युवक की फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या...
Sahibganj News: रांची के धुर्वा इलाके में एक युवक का फासी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रांची के धुर्वा इलाके के एक युवक ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली.
युवक का नाम दया शंकर झा उर्फ टंगटंग बताया गया है. वो शनिवार की दोपहर अपने क्वार्टर में था, आसपास के लोगों ने घर में उसका लटकता हुआ शव देखा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची धुर्वा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
जानकारी के अनुसार दया शंकर झा धुर्वा स्थित पारस हॉस्पिटल में काम करता था. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. युवक के आत्महत्या कारणों का अब तक पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
0 Response to "युवक की फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या..."
Post a Comment