साहिबगंज मालगोदाम स्थित रेलवे आरपीएफ बैरक में आरपीएफ जवान का फंदे से लटकी मिली लाश
Sahibganj News : रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में आरपीएफ जवान का फंदे पर लटका लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है. घटना आज मंगलवार सुबह साहिबगंज रेल मालगोदाम के पास स्थित रेलवे आरपीएफ बैरक की है. सूचना मिलते ही आरपीएफ के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह घटना की सूचना नगर थाना प्रभारी सुनील सिंह को दी गई.
सूचना मिलते ही आरपीएफ की पुलिस बल और नगर थाना के एएसआई प्रमोद कुमार और एएसआई रमाकांत पांडे घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक का नाम देवव्रत घोष पश्चिम बंगाल का स्थायी निवासी था.
जानकारी के अनुसार मृतक देवव्रत घोष (26 वर्षीय) मामल्दा सब डिवीज़न के साहिबगंज रेल पुलिस के रसोइये मनीष कुमार का सहयोगी था, मृतक रेल थाना में नियुक्त था, और रेल पुलिस के लिए खाना बनाने का कार्य करता था.
0 Response to "साहिबगंज मालगोदाम स्थित रेलवे आरपीएफ बैरक में आरपीएफ जवान का फंदे से लटकी मिली लाश"
Post a Comment