साहिबगंज प्लेटफार्म से प्लास्टिक बैग में देसी शराब बरामद, बिहार ले जाने की साजिश
Sahibganj News: RPF और GRP ने आज रविवार को साहिबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन से देशी शराब की बोतल बरामद की गई है. RPF S.I. S.K. Suman ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि RPF और GRP रेल पुलिस द्वारा गस्ती ड्यूटी के दौरान आज सुबह चार के करीब प्लेटफार्म संख्या तीन पर पैदल पुल के समीप एक लावारिस प्लास्टिक बैग मिली.
पुलिस ने बैग की छानबीन की तो बैग से चैंपियन नामक देसी शराब के नब्बे बोतल मिले. जब रेल पुलिस ने इर्द-गिर्द यात्रियों की छानबीन की तो प्लेटफार्म पर कोई भी यात्री उस वक्त मौजूद नहीं थे.
रेल पुलिस ने फौरन शराब की प्लास्टिक बैग को जप्त कर लिया। हर बोतल तीन सौ मिलीलीटर की है. एक की कीमत ₹40 है, कुल नब्बे बोतल की कीमत 3600 रुपए है.
इसे बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने का प्लान था अनुमान लगाया जा रहा है. वही फौरन उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर R..K. Tiwari को सूचित कर कानूनी कार्रवाई के लिए उचित पावती के तहत उत्पाद विभाग को सौंप दिया.
0 Response to "साहिबगंज प्लेटफार्म से प्लास्टिक बैग में देसी शराब बरामद, बिहार ले जाने की साजिश"
Post a Comment