साहिबगंज में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन, यहाँ देखें कौन बना विजेता


Sahibganj News: पुलिस लाइन मैदान, साहिबगंज मेँ पुलिस महिला पदाधिकारी बनाम साहिबगंज जिला बालिका टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन जिले में पहली बार किया गया। जिसका बिधिवत उदघाटन पुलिस कप्तान अनुरंजन किसपोट्टा ने खिलाड़ियों से परिचय और बैटिंग कर किया.

साहिबगंज में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन

साहिबगंज बालिका टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्र रक्षण 
का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस महिला पदाधिकारी की टीम की ओर से ओपनर सुमित्रा कुमारी ने 24, सुषमा कुमारी 20 एवं मनीषा के 12 रनों  की बदौलत 10 ओवर मेँ 107 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

साहिबगंज बालिका टीम की ओर से क्रांति कुमारी ने 03 ओवर मेँ 09 रन देकर 3 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साहिबगंज  बालिका टीम की ओपनर बल्लेबाज विमेंन आफ द मैच रही क्रांति कुमारी के 21 बॉल मेँ बनाये गए अर्धशतक की बदौलत  08 ओवर 2 गेंद मेँ 110 बनाकर इस मैच को  8 विकेट से जीत लिया.


विजेता एवं उपविजेता टीम को चमचमाती  ट्रॉपी देकर SDOP विजय आशीष कुजूर ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर पुलिस निरिक्षक धर्मपाल, झारखण्ड क्रिकेट संघ के सदस्य चन्देश्वेर प्रसाद सिन्हा उर्फ़ बोदी, राष्ट्रीय प्रशिक्षक योगेश प्रo यादव, डॉ रंजीत सिंह, प्रशिक्षक अशोक कुमार, निमाई चौधरी, सनोज कुमार, सत्यम राजपूत एवं  भारी संख्या मेँ पुलिस पदाधिकारी,एवं दूर दराज से आए  दर्शक मौजूद थे .

पुलिस पदाधिकारी महिला टीम

  • ज्योत्सना महतो
  • सुषमा कुमारी
  • भारती कुमारी
  • मनीषा कुमारी
  • गायत्री कुमारी
  • रूपा तिर्की
  • सुमित्रा कच्छप
  • जसिंता मिंज
  • सिलवंती मुर्मू
  • हिमाग्नि बेसरा
  • लता सुरजा


साहेबगंज जिला बालिका टीम

  • शिल्पा कुमारी
  • क्रांति कुमारी
  • अल्का उराव
  • बिंदु कुमारी
  • शोभा कुमारी
  • पिंकी कुमारी
  • प्रीति कुमारी
  • स्नेहा कुमारी
  • शालिनी सिंह
  • शिल्पा कुमारी
  • ख़ुशी कुमारी -2
  • प्रियंका कुमारी
  • कृति कुमारी
  • प्रीति कछप
  • रूपा कुमारी
  • दीपाली कुमारी


साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन, यहाँ देखें कौन बना विजेता"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel