धोनी अपने फॉर्म हाऊस में करेंगे मुर्गी पालन, 2000 चूजे का किया ऑर्डर
Sahibganj News: महेंद्र सिंह धोनी जोकि इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को रिटायर हो चुके हैं, अब खेती की ओर अपना ध्यान बढ़ा रहे हैं। धोनी अब रांची स्थित अपने फॉर्म हाऊस में कड़कनाथ चिकन की खेती करने पर विचार कर रहे हैं.
धोनी बीते दिनों ही यूएई से आईपीएल में हिस्सा लेकर लौटे हैं. टूर्नामेंट में उनकी टीम खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. ऐसा पहली बार हुआ जब चेन्नई प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. सूत्र बताते हैं कि धोनी ने मध्य प्रदेश के एक किसान को कड़कनाथ किचन का बड़ा ऑर्डर दिया है.
कड़कनाथ किचन सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. इसमें फैट की मात्रा काफी कम होती है. यह आम चिकन से थोड़ा महंगा होता है. मध्यप्रदेश में खास तौर पर कई किसान इसकी खेती करते हैं.
मध्य प्रदेश के किसान ने एक न्यूजपेपर को बताया कि तीन महीने पहले धोनी के मैनेजर ने उन्हें कॉल की थी. यह कॉल कृषि विकास केंद्र और कड़कनाथ मोबाइल एप के जरिए आई थी. उन्होंने 2000 कड़कनाथ चिकन का ऑर्डर किया है जिसकी डिलिवरी दिसंबर मध्य में की जानी है.
0 Response to "धोनी अपने फॉर्म हाऊस में करेंगे मुर्गी पालन, 2000 चूजे का किया ऑर्डर"
Post a Comment