झारखण्ड के विद्यार्थियों को अब फ्री मिलेगा लर्निंग अप्प, सरकार ने लॉन्च किये...
Sahibganj News: सभी छात्र-छात्राओं को गूगल प्ले-स्टोर से Jharkhand Digi School एवं Learnytic App इनस्टॉल करने हेतु सूचित करें एवं इसमें उनकी मदद करें. झारखण्ड राज्य के सभी विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा सतत अधिगम सुनिश्चित करने हेतु दो नए एप Jharkhand Digi School एवं Learnytic लॉन्च किये जा रहे हैं.
जिनके माध्यम से सभी विद्यार्थी अपनी कक्षा एवं विषय के निर्धारित विषय वस्तु से सम्बंधित ई-कंटेंट / प्रश्नोत्तरी का चयन कर अपना सतत स्व-अधिगम सुनिश्चित कर सकते हैं. यह दोनों एप्प गूगल प्ले-स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किये जा सकते हैं.
अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस सूचना का व्यापक प्रसार करते हुए यथाशीघ्र अधिक से अधिक संख्या में इन Apps को playstore से डाउनलोड कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को इस हेतु उचित मार्गदर्शन देंगे.
0 Response to "झारखण्ड के विद्यार्थियों को अब फ्री मिलेगा लर्निंग अप्प, सरकार ने लॉन्च किये..."
Post a Comment