साहिबगंज: ट्रांसफर- पोस्टिंग हेतु जिला स्थापना समिति की बैठक
Sahibganj News: उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्थापना समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने शिक्षकों की वरीयता सूची के अनुमोदन पर चर्चा की ,तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को वरीयता सूची की पुनः जांच करने का निर्देश दिया।
बैठक में निर्देश दिया गया कि वरीय शिक्षकों को किस आधार पर वरीयता सूची में डाला गया है। वो किस विद्यालय में हैं ,तथा शिक्षकों की वरीयता का क्या मानक रखा गया है? इससे संबंधित सभी प्रतिवेदन एवं पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
श्री यादव ने आगे कहा कि इसके जांच उपरांत ही वरीयता सूची का अनुमोदन किया जाएगा। इसी संबंध में उपायुक्त ने कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड वार शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराएंगे, जिसमें उनकी सारी विवरणी भी उपलब्ध रहेगी।
जिला स्थापना समिति की बैठक में शिक्षकों के दूसरे विद्यालयों में ट्रांसफर - पोस्टिंग हेतु की गई अनुशंसा पर चर्चा एवं विचार - विमर्श किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वह आवेदक शिक्षक ,जिन्होंने ट्रांसफर - पोस्टिंग हेतु आवेदन दिया है।
वह किस विद्यालय से संबंध रखते हैं तथा किस विद्यालय में पोस्टिंग कराना चाहते हैं। इनका विवरण प्रस्तूत किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रांसफर - पोस्टिंग हेतु दिए गए विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियां हैं या नहीं, इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए।
0 Response to "साहिबगंज: ट्रांसफर- पोस्टिंग हेतु जिला स्थापना समिति की बैठक"
Post a Comment