अर्नब गोस्वामी को पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तारी से पहले घँटे तक घर का दरवाजा ही नही खोला
Sahibganj News: आज अलीबाग पुलिस और मुंबई पुलिस ने आज संयुक्त टीम बनाकर रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. अर्नब के ऊपर 2018 में इंटीरियर डिज़ाइनर और उनकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था.
![]() |
Photo credit TOI |
अलीबाग पुलिस को आशंका थी कि गिरफ्तारी के समय अर्नब और उनके सहयोगियों द्वारा बतंगड़ बनाया जा सकता है इसलिए अलीबाग पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद ली. ये गिरफ्तारी इतनी गोपनीय रखी गयी कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के पहले तक स्थानीय थाना को भी इसकी जानकारी नही थी.
अर्नब ने तो पहले एक घँटे तक घर का दरवाजा ही नही खोला फिर उनकी पत्नी ने एक घँटे बाद दरवाजा खोलते ही हंगामा शुरू कर दिया. इस पूरे घटना का पुलिस द्वारा वीडियो ग्राफी करवाई जा रही थी, ताकि बाद में पुलिस पर कोई बेबुनियाद आरोप ना लग पाए.
#republic tv editor arnab goswami arrested
आज को बता दें अर्नब गोस्वामी भारतीय टीवी इतिहास का पहला पत्रकार है जिसने टीआरपी रेटिंग्स से छेड़छाड़ की. मुंबई पुलिस को हाल ही में मिले सबूतों से ये साफ हो गया था कि रिपब्लिक टीवी ने टीआरपी रेटिंग्स जांचने वाली एजेंसी से मिलीभगत कर अपने चैनल को फायदा पहुंचाने के लिए टीआरपी से छेड़छाड़ की.
आज को बता दें अर्नब गोस्वामी भारतीय टीवी इतिहास का पहला पत्रकार है जिसने टीआरपी रेटिंग्स से छेड़छाड़ की. मुंबई पुलिस को हाल ही में मिले सबूतों से ये साफ हो गया था कि रिपब्लिक टीवी ने टीआरपी रेटिंग्स जांचने वाली एजेंसी से मिलीभगत कर अपने चैनल को फायदा पहुंचाने के लिए टीआरपी से छेड़छाड़ की.
0 Response to "अर्नब गोस्वामी को पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तारी से पहले घँटे तक घर का दरवाजा ही नही खोला"
Post a Comment