इंजीनियरिंग के छात्रों ने बनाया लुटेरा गैंग, पुलिस ने पांच को दबोचा
Sahibganj News : हाजीपुर में पुलिस ने लूटपाट करनेवाले वाले एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो लॉकडाउन में घर लौटे इंजीनियरिंग छात्रों का गैंग है.
इस गैंग ने एक कारोबारी को गोली मारकर 5 लाख रुपये और लैपटॉप छीनकर फरार हुए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर इस गैंग के पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और कैश भी बरामद किया है.
दरअसल, लॉकडाउन में घर लौटे इंजीनियरिंग के छात्र को अपनी लाइफस्टाइल मेंटेन करने में पैसे की कमी हो रही थी, ऐसे में उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम देने का फैसला लिया और पूरी गैंग बना दी.
0 Response to "इंजीनियरिंग के छात्रों ने बनाया लुटेरा गैंग, पुलिस ने पांच को दबोचा"
Post a Comment