साहिबगंज: साउथ कॉलोनी - रेलवे स्टेशन पुल कुछ दिनों के लिए पूरी तरह हुआ बंद
Sahibganj News : साहिबगंज रेलवे स्टेशन पुल मरम्मत के वजह से इस पुल को कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार रेलवे पुल जिसके जरिये लोको गेट साउथ कॉलोनी से रेलवे मुख्य द्वार तक जाने वाली पुल बंद क्र दी गई है.
ये पुल बरसो पुराना है, इसलिए वक्त - वक्त पर इसकी मरम्मती की जाती है ताकि कोई बड़ा हादशा न हो, बता दें साहिबगंज में रेल के स्टेडियम साइड से बाजार पैदल जाने के लिए लोग इस पुल का इस्तेमाल करते है. फ़िलहाल साहिबगंज में सबसे ज्यादा लम्बा पुल यही है.
0 Response to "साहिबगंज: साउथ कॉलोनी - रेलवे स्टेशन पुल कुछ दिनों के लिए पूरी तरह हुआ बंद"
Post a Comment