लॉज ले अंदर गैस सिलेंडर में लगा आग, छात्रों में अफरा-तफरी का माहोल
Sahibganj News: राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड में आज दोपहर एक लॉज के गैस सिलेंडर में लगी आग लग जाने से छात्रों में अफरा-तरफी का माहोल बन गया. इसके बाद लॉज में रह रहे छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
# |
इस अफरा-तफरी में लॉज में रह रहे 3 छात्रों ने दूसरे तल्ले की खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. गैस सिलेंडर में आग लगने से कई छात्र जख्मी भी हो गए है.
gas cylinder storage rules india #types of gas cylinders #keeping gas cylinder in balcony
आग लगने के बाद जी तीन छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे थे, वो भी जख्मी हो गए है जिसके बाद उनका रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. सभी छात्र लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं. बताया गया कि खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ.
#in which situations lpg cylinder can blast? #how does lpg cylinder work #lpg safety tips in hindi
0 Response to "लॉज ले अंदर गैस सिलेंडर में लगा आग, छात्रों में अफरा-तफरी का माहोल"
Post a Comment