झारखंड: प्यार में धोखा, गर्भवती होने के बाद भी शादी का झांसा देकर यौन शोषण
Sahibganj News : झारखंड के गढ़वा जिले में प्यार में धोखे देने का मामला प्रकाश में आया है. पहले प्रेम के जाल में फंसाकर लड़की का दो वर्ष तक यौन शोषण किया गया. जब लड़की गर्भवती हो गई, तो प्रेमी शादी करने से इंकार करने लगा.
हाल ही में जब लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए गई, तो लड़की के साथ फिर उसका यौन शोषण किया गया. जब गर्भवती लड़की की तबियत बिगड़ गई, तो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है मामला
मेराल थाना क्षेत्र के पूर्व मेराल प्रखंड की रहने वाली लड़की की दो वर्ष पूर्व अपनी बहन की शादी में अहमद अंसारी नाम के युवक से मुलाकात हुई थी. मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल गई. फिर लड़की का कहना है कि अहमद ने उसे शादी का झांसा दिया.
और फिर दो वर्ष तक उसका यौन शोषण करता रहा. इस दौरान लड़की गर्भवती हो गई. इस बारे में लड़की ने अपने घरवालों को जानकारी नहीं दी और प्रेमी से शादी करने के लिए कहने लगी. 25 नवंबर को वह इसी सिलसिले में पड़ोसी युवक के साथ प्रेमी से मिलने चिनिया प्रखंड पहुंची.
यहां पर प्रेमी ने लड़की से मुलाकात की और फिर उसे अपने घर ले गया. लड़की ने बताया कि रात में उसके साथ एक बार फिर प्रेमी ने यौन शोषण किया, गर्भवती होने के कारण उसकी तबियत बिगड़ गई. रात में ही उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल पहुंची लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर मेराल पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, साथ ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है.
0 Response to "झारखंड: प्यार में धोखा, गर्भवती होने के बाद भी शादी का झांसा देकर यौन शोषण"
Post a Comment