हावड़ा-मुंबई मेल के साथ बिहार झारखण्ड के लिए चलेंगे ये ट्रेन
Sahibganj News : 22 मार्च से बंद हावड़ा मुंबई मेल आगामी दिसंबर की पहली तारीख से पटरी पर लौटेगी. हावड़ा से ये ट्रेन रात्रि 22.00 बजे खुलती थी जो अब 23.35 बजे खुलेगी. मुंबई से उक्त ट्रेन का परिचालन 3 दिसंबर से शुरू होगा. डाउन में ट्रेन की समय सीमा पुराने निर्धारित समय के अनुसार ही है.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को 30 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया था. इसमें पटना-रांची एक्सप्रेस, हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस को 30 नवंबर के बाद चलाने की घोषणा पर संशय बरकरार है.
अगर ये ट्रेनों के परिचालन की अनुमति नहीं मिलती है तो शादी ब्याह के साथ पर्व त्योहार मनाने वालों की परेशानी बढ़ जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गंगा दामोदर एक्सप्रेस का परिचालन 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का फेरा नहीं बढ़ाने की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ी है. वहीं जो स्पेशल ट्रेनें अभी तक चल रही हैं और जिसका विस्तार 31 दिसंबर तक किया गया है, इसमें नियमित ट्रेनों की तुलना में ज्यादा किराया वसूला जा रहा है. सीपीआरओ ने बताया कोविड के नियमों के अनुसार ट्रेन में यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है.
0 Response to "हावड़ा-मुंबई मेल के साथ बिहार झारखण्ड के लिए चलेंगे ये ट्रेन"
Post a Comment