खदान दुर्घटना मामले में प्रारंभिक जांच शुरु
Sahibganj News: कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अन्तर्गत चंचाल पहाड़ी के पास संचालित पत्थर खदान में गत दिन मजदूर की मौत हो गयी थी. उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम के द्वारा उक्त संचालित खादान की जांच की गयी.
जिसमें स्थलीय तथ्यों एवं घटना स्थल की जांच की गयी. इस टीम में अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनीष कुमार जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अंचल अधिकारी डोमचांच मनीष कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच एवं कारखाना निरीक्षक कोडरमा शामिल है.
बता दें चंचाल पहाड़ी के पास संचालित पत्थर खदान में मजदूर की मौत मामले में उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर घटना जांच के लिए एक टीम गठित की थी.
0 Response to "खदान दुर्घटना मामले में प्रारंभिक जांच शुरु"
Post a Comment