न्यूज चैनल ने लकवाग्रस्त झारखंडी को परिवार से मिलाया
Sahibganj News: रांची के चान्हो के रहने वाले मदन लोहरा 22 साल पहले अपना घर-परिवार छोड़ काम करने मुम्बई चले गए थे। वे वहां एक होटल में नौकरी कर रहे थे। लॉक डाउन में काम बंद हुआ तो उनकी सेहत खराब हुई। होटल मालिक ने इलाज भी कराया।
आशीष ऊके झारखंड में किसी का संपर्क नंबर ढूंढने लगे। इसी दौरान उन्हें गूगल पर एक न्यूज चैनल का संपर्क नंबर मिला। आशीष ने न्यूज चैनल के रिपोर्ट से संपर्क किया और मदन की पीड़ा बताई। आशीष ने बताया कि मदन अपना घर चान्हो बता रहा है।
अगर आप उस गांव में इसका घर पता कर देते तो मैं मदन को लेकर आ जाता। न्यूज चैनल की टीम अपनी स्थानीय साथी की मदद से मदन के घर तक पहुंची तो पता चला पिछले 22 साल से उसके घर वाले मदन को तलाश रहे थे। देश के लगभग हर बड़े शहर में उसे ढूंढा गया था लेकिन वह नहीं मिला। व्हाट्सएप पर अपने भाई की तस्वीर देखकर मदन का भाई और पूरा परिवार रोने लगा।
आपको जानकर खुशी होगी कि आर्मी की नौकरी छोड़ने वाले आशीष ऊके ने उसके बाद अपने खर्च पर गाड़ी भाड़ा करके मदन को रांची लेकर आये। ये बात जब मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर को पता चला तो उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सम्मानित करना चाहिए। फिर रात 11 बजे मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आशीष ऊके को सम्मानित किया।
मदन को लाने में जो भी खर्च हुए थे उसे दिया और कहा कि झारखंड आशीष का हमेशा ऋणी रहेगा। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बीमार मदन को तत्काल 11 हज़ार रुपये की मदद राशि दी और कहा कि वे अपनी देख-रेख में मदन का इलाज भी कराएंगे। उधर 22 साल बाद अपने भाई को देखकर पूरे परिवार की आंखों में आंसू थे।
0 Response to "न्यूज चैनल ने लकवाग्रस्त झारखंडी को परिवार से मिलाया"
Post a Comment