साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य को छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा
Sahibganj News : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर्गत NSUI के विश्वविद्यालय सचिव लाल बाबू के नेतृत्व में NSUI साहिबगंज की ओर से साहिबगंज कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के जरिए मांग किया गया कि साहिबगंज कॉलेजों में अध्ययनरत वैसे छात्र जिन्होंने छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया है लेकिन अभी तक उन्हें छात्रवृति प्राप्त नहीं हुई है, उनकी सूची दी जाए.
ताकि उस अनुरूप NSUI छात्र संगठन के द्वारा छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु माँग कर छात्रो की पढाई में मदद की जा सके. जिन छात्रों ने छात्रवृति के लिए फ़ॉर्म भरा है लेकिन किन्ही कारणों से उन्हें अभी तक छात्रवृति नही मिली है.
इस दौरान साहिबगंज कॉलेज अध्यक्ष मुन्ना अंसारी, कॉलेज महासचिव नसीरुद्दीन अंसारी मीडिया प्रभारी फरीद, अभिषेक गुड्डू करण, अहसान,हसन, सहित अन्य छात्र उपस्थित थे.
0 Response to "साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य को छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा"
Post a Comment