झारखण्ड: पुलिस ने भारी संख्या में बरामद किया कारतूस व रायफल
Sahibganj News : झारखण्ड के चतरा में टीएसपीसी (TSPC) नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के एसपी ऋषव कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग खामडीह जंगल से पुलिस से लूटी गई रायफल के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस व सीआरपीएफ (CRPF) 190 बटालियन की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली है. बताया गया कि .303 बोर का खाली मैगजीन लगा रायफल, .303 एमएम का 189, .306 एमएम का 237, 7.62 एमएम का 18, आठ एमएम की 7 जिंदा गोली, विभिन्न नम्बर लिखा .306 एमएम का 8 खाली खोखा व 11 पीस गोली चार्ज बरामद किया गया है.
0 Response to "झारखण्ड: पुलिस ने भारी संख्या में बरामद किया कारतूस व रायफल"
Post a Comment