NSUI झारखंड ने काली पट्टी बांधकर नोट बंदी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया


Sahibganj News: झारखंड NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में रांची के गोलचक्कर स्थित शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के प्रतिमा के नीचे काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

NSUI झारखंड ने काली पट्टी बांधकर नोट बंदी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया

नोट बंदी के हुए आज 4 साल पूरे होने पर आज कांग्रेस छात्र संगठन ने देश भर में नोट बंदी को काला दिवस के रूप में मनाया है. मौके पर मौजूद झारखंड के सह प्रभारी जितेश मिश्रा ने कहा कि आज नोटबंदी दिवस को काले दिवस के रुप में मनाया जा रहा.

आज ही के दिन देश में की गई नोटबंदी जिससे भयानक आर्थिक मंडी बृहद बेरोजगारी और धरा शाही जीडीपी की उत्पत्ति हुई जिस से आहत एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रांची जिले में नोटबंदी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया.


मौके पर मौजूद सह प्रभारी भावेश शुक्ला ने कहा कि नोट बंदी एक अभिशाप है. मोदी जी कहते थे कि नोट बंदी से देश मे काला धन वापस आएगा लेकिन इस देश मे एक रुपये भी काला धन वापस नही आया और ना ही देश के किसी भी व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा जो उन्होंने किया था वो आज जुमला साबित हो रही है.

ऐसे झूठे प्रधानमंत्री को स्वयं ही स्तीफा दे देना चाहिए. मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि नोट बंदी एक तुगलकी फरमान था जिसके कारण लोगो को अपनी जान भी गवानी पड़ी. युवाओं के बीच मे नोट बंदी ताउम्र काला अध्याय के रूप में जाना जाएगा.


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड के सह प्रभारी भावेश शुक्ला जी, जितेश मिश्रा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, राष्ट्रीय सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर आरुषि वंदनां, गौरव भविस्कर,टेक्निकल यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रणव सिंह, अमन यादव, आकाश रजवार, मोहमद आमिर, अब्दुल राबनावज, बंटू सिंह, अभिषेक सिंह, राहुल महतो, अभिषेक कुमार मौजूद थे.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By: Zahid

0 Response to "NSUI झारखंड ने काली पट्टी बांधकर नोट बंदी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel