साहिबगंज: उपयुक्त ने लिया संज्ञान, पार्वती देवी को मिलेगा विधवा पेंशन सहित कई योजनाओं का लाभ
Sahibganj News: साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोम नाथ बैनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया है की उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार ग्राम पंचायत गोपलडीह में पार्वती देवी, पति स्वर्गीय परमेश्वर साह और उसके परिवार से मुलाकात कर तत्काल विधवा पेंशन, पारिवारिक पेंशन स्वीकृत किया गया है, साथ हीं अम्बेडकर आवास भी स्वीकृत कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अन्य सरकारी सहायता भी यथाशीघ्र पार्वती देवी और उसके परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि पार्वती देवी साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट प्रखंड के गोपालडीह पंचायत के निवासी हैं ,एवं इनके पति स्वर्गीय परमेश्वर साह का देहांत एक दुर्घटना में हो गई थी। जिसके उपरांत पार्वती देवी ने जिला प्रशासन से विधवा पेंशन हेतु पेंशन की मांग की थी।
0 Response to "साहिबगंज: उपयुक्त ने लिया संज्ञान, पार्वती देवी को मिलेगा विधवा पेंशन सहित कई योजनाओं का लाभ"
Post a Comment