झारखंड की बेटी नाजिया नसीम ने KBC में जीते 1....
रांची के परास टोली (डोरंडा) की रहनेवाली नाजिया नसीम ने कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपये जीते हैं।
सोनी टीवी पर उनका शो 10 व 11 नवंबर को दिखाया जायेगा। अभी टीवी में शो का प्रोमो दिखाया जा रहा है।नाजिया ने 15 सवालों का बेहतर तरीके से जवाब दिया।अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की।
16वें सवाल के जवाब में नाजिया संशय में पड़ गयीं और उन्होंने क्विट कर लिया। नाजिया की स्कूलिंग जेवीएम से हुई।इसके बाद उन्होंने संत जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की।इसके बाद आइआइएमसी दिल्ली से पीजी डिप्लोमा किया।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
WhatsApp
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "झारखंड की बेटी नाजिया नसीम ने KBC में जीते 1...."
Post a Comment