पुलिस ने किया प्रवीण यादव हत्याकांड का खुलासा, साथ ही हथियार के साथ 5 को दबोचा
Sahibganj News: प्रवीण यादव हत्याकांड का एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों की धर दबोचा है. आराेपियों के पास से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा गोली, खाली खोखा, कुछ कागजात एवं बड़ा दबिया एवं चाकू बरामद की है.
साहिबगंज एसपी श्री अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि नगर थाना पुलिस निरीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था, इसके बाद छापेमारी दल ने पुरानी साहिबगंज में छापेमारी की.
पुलिस ने प्रवीण हत्याकांड में शामिल मुकतेश प्रताप उर्फ मनीष पिता रामलाल परिहार, संजीव कुमार यादव पिता राम अयोध्या यादव दोनों पुरानी साहिबगंज, कबूतर खोपी के मिथुन कुमार पिता उमाकांत यादव, समलापुर के आजाद नगर निवासी राजकुमार ठाकुर पिता गंगा दयाल ठाकुर और पुरानी एसपी कोठी स्थित जयप्रकाश चौक से करण कुमार उर्फ मुकेश तांती पिता स्वर्ग उमेश तांती की गिरफ्तारी हुई है.
0 Response to "पुलिस ने किया प्रवीण यादव हत्याकांड का खुलासा, साथ ही हथियार के साथ 5 को दबोचा"
Post a Comment