अब चैटिंग करते हुए करें पेमेंट, WhatsApp का नया अपडेट यहाँ देखें


Sahibganj News: अब WhatsApp यूजर्स बात करते हुवे पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. लगभग 3 साल से WhatsApp को इसका इंतज़ार था और अब कंपनी ने इसे भारत में लाइव कर दिया है.  भारत में WhatsApp Payment दस भाषाओं में होगा.
 
अब चैटिंग करते हुए करें पेमेंट, WhatsApp का नया अपडेट यहाँ देखें

WhatsApp के अनुसार WhatsApp UPI Payment से पेमेंट करना सिक्योर और आसान होगा, WhatsApp payments Option एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ ऐप अपडेट करने की जरुरत हैं.


अगर आपके वॉट्सऐप में पहले से ही पेमेंट का ऑप्शन है तो अब आप इसे यूज कर सकते हैं. नहीं है तो वॉट्सऐप अपडेट करके पेमेंट ऑप्शन चेक कर लें.

इस्तेमाल का तरीका-

सबसे पहले आपको अपना WhatsApp अपडेट करना होगा, फिर WhatsApp सेटिंग्स से Payment का विकल्प चुने. फिर पेमेंट पर क्लिक करने पर New Paymet और Add Payment Method सेट करलें. उसके बाद अपने बैंक का चयन करलें.
 
 
अब आप का whatsapp पेमेंट के लिए तैयार है, चैट ओपन करें और अटैचमेंट आइकन ( फोटो, वीडियो आदि भेजने वाले आइकन) पर क्लिक करें. वहां से पेमेंट का विकल्प चुनें और पेमेंट करें.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By: Zahid

0 Response to "अब चैटिंग करते हुए करें पेमेंट, WhatsApp का नया अपडेट यहाँ देखें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel