प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश अपने बयान पर कायम, बोले- अपने अंतर्विरोधों से गिरेगी हेमंत सरकार
Sahibganj News: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आज रविवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि वे अपने पूर्व के बयान पर कायम हैं. हेमंत सरकार खुद के अंतर्विरोधों से गिरेगी. इस सरकार में केवल मुख्यमंत्री और मंत्रियों का सम्मान है.
साथ ही उन्हों ने कहा सत्ता पक्ष के विधायकों की कोई इज्जत नहीं है. ये विधायक जनता का कोई काम नहीं करा पाते. ऐसे में यह सरकार आपसी फूट और विरोध के कारण स्वतः गिर जाएगी. साथ दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार का गिरना तय है.
कितने महीने में सरकार गिरेगी के सवाल पर दीपक प्रकाश ने तीन उंगलियां दिखाई. उन्होंने सरकार को ललकारा कि वे सोमवार सुबह 10 बजे तक रांची में हैं. इस दौरान वे शहर में भी जाएंगे.
अगर सरकार में दम है तो उन्हें गिरफ्तार करें. वे सोमवार को दिल्ली जाएंगे, फिर मंगलवार को वापस लौटेंगे, उसके बाद भी सरकार उन्हें गिरफ्तार करने का मंसूबा पूरा कर सकती है.
0 Response to "प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश अपने बयान पर कायम, बोले- अपने अंतर्विरोधों से गिरेगी हेमंत सरकार"
Post a Comment