हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक संपन्न


Sahibganj News: आज हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक तालझारी प्रखंड के डाक बंगला में हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया  श्री दुर्गा किस्कू ने किया। हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक की शुरुआत करने से पहले मंच के अध्यक्ष संत कुमार घोष एवं महासचिव केशव सिंह को स्थानीय कार्यकर्ता  माला पहनाकर स्वागत किया।

हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक संपन्न

बैठक प्रारंभ हनुमान चालीसा पाठ से एवं गीत से किया गया जो कि मंच के  कार्यकर्ता देवाशीष यादव ने लिया। बैठक में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात को रखा जिसमें से बलराम दास ने बताया कि तालझारी प्रखंड में बड़े पैमाने पर आदिवासी वन बंधु भाई को धर्मांतर किया जा रहा है।

हिंदू धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष संत कुमार घोष ने बताया कि अपने सनातन धर्म के अज्ञानता के कारण वह अन्य धर्म को अपना रहे हैं कोई सेवा , स्वास्थ्य,शिक्षा के नाम पर एवं आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण होता है इसे रोकने के लिए हिंदू धर्म रक्षा मंच को मजबूती प्रदान करना हम सभी कार्यकर्ताओं की जरूरत है.

संगठन मजबूत होगा तभी धर्मांतरण रोक पाएंगे सनातन धर्म पर हर लोगों की निगाहें टिकी हुई है किस प्रकार से धर्मांतरण कर अपना संख्या को बढ़ा सकें इसे रोकने के लिए संगठन आवश्यक है उस हेतु तालझारी प्रखंड के विस्तार करते हुए मंच के महासचिव केशव सिंह की उपस्थिति में तालझारी प्रखंड कमेटी की घोषणा किया

जिसमें से प्रखंड प्रभारी संजय कुमार मसकलैया ,सह प्रभारी महावीर ठाकुर, शिवपुरी तुरी,  संयोजक सुशील कुमार दास, सह संयोजक संजीव दास, महामंत्री हरदेव पंडित, रवि पंडित अमरजीत दास एवं मंत्री के रूप में आकाश टोपो, राहुल कुमार छोटा हसदा एवं सीताराम दास को बनाया.

साथ ही साथ पवन दास को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया जिसमें से हिंदू धर्म रक्षा मंच के महासचिव  केशव सिंह  जी के द्वारा सभी नव युक्त पदाधिकारी को माला पहनाकर सामाजिक कार्य करने में प्रोत्साहन उत्साहवर्धक भाषण देखकर हौसला को बढ़ाया । बैठक में बलराम दास , दीपक मुंडा ,धीरेन दास, सीताराम दास, सूरज कुमार मदन दास ,रवि दास चंदन दास बलराम दास राजीव कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)


1 Response to "हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक संपन्न"

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel