पाकुड़ में नवजवान दरोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही इन बिन्दोवों पर जाँच
Sahibganj News: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के थानापाड़ा स्थित किराये के मकान में प्रशिक्षु दरोगा रानु कुमार 28 वर्षीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु दरोगा रानु कुमार पाकुड़ के नगर थाना में पदस्थापित थे. बिहार के सिवान जिला के रहने वाले बताये जा रहे है, 2018 में दरोगा की नियुक्ति हुई थी फिर पाकुड़ में प्रशिक्षु दरोगा के रूप में कार्य कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार रात्री में रानु कुमार ने घरेलु विवाद को लेकर आत्माहत्या करने की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जाॅच कर रही है वे लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
एसपी मनीलाल मंडल ने सदर अस्पताल पहॅूचकर घटना की पूरी जानकारी ली और कहा आत्महत्या की वजह की आशंका जताया जा रहा है कि परिवारिक विवाद के मामले हो सकते है.
दण्डाधिकारी की मौजुदगी में डाक्टरो की टीम से पोस्टमार्टम किया जाएगा, सदर अस्पताल में पुलिस कर्मियो का जमावाड़ा है और सभी के चेहरे पर मातम छाया हुआ है, जल्द ही आत्महत्या के कारण का पता चलेगा.
0 Response to "पाकुड़ में नवजवान दरोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही इन बिन्दोवों पर जाँच"
Post a Comment