फिल्म की कहानी को हकीकत में कर दिखाया, मर्डर के बाद दिवार में चुनवाया


Sahibganj News: बचपन में एक फिल्म देखी थी मुगल- ए - आजम. आसिफ अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलीम (दिलीप कुमार ) को एक नर्तकी से प्यार,और राजद्रोह के मामले में जिंदा ही दीवार में चुनवा (गाड़) दिया गया था.

फिल्म की कहानी को हकीकत में कर दिखाया, मर्डर के बाद दिवार में चुनवाया

ऐसी ही एक और घटना को अंजाम दिया गया जहां हत्या के बाद लाश को लापता करने के बजाय उसे दीवार में ही  चुनवा दिया गया था. तो दूसरी तरफ पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी अब 5 साल बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ है जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

वहीं पुलिस दीवाल में चुनवाए हुए शव को भी बरामद कर लिया है. गुजरात के सूरत में हत्या के बाद शव को घर की दीवार में चुनवा देने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पांच साल पहले हत्या कर घर की दीवार में ही शव को चुनवा दिया गया.


इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब अवैध शराब बेचने के मामले में जेल गया मकान मालिक राजू बिहारी पैरोल पर छूटने के बाद दोबारा पेश नहीं हुआ. पुलिस आरोपित की तलाश करते हुए गुरुवार सुबह उसके घर पहुंची. इस दौरान दीवार को देखकर उसे कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ.

दीवार तोड़ने पर वहां से एक नर कंकाल मिला. पुलिस के अनुसार, राजू बिहारी के घर से मिला यह कंकाल उसके दूर के रिश्तेदार किशन का है. वह पांच साल से लापता है. मृतक सूरत का ही रहने वाला है. कंकाल की पहचान किशन का कुछ सामान मिलने से हुई है.


सूरत पुलिस ने पांच साल पहले हत्‍या कर दीवार में चुनवा दिए गए शव के कंकाल को गुरुवार को एफएसएल व स्‍थानीय प्रशासन की मौजूदगी में निकलवाया. हत्‍या का आरोपित एक आदतन अपराधी था. उसने अपने संबंधी की ही हत्‍या कर दी थी.

हत्‍या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. सूरत के पांडेसरा आशापुरी विभाग -3 में रहने वाला राजू बिहारी 2015 में अपने घर के एक कमरे में संबंधी शिवम उर्फ किशन की हत्‍या कर भाग गया, शिवम नजदीक के सुखीनगर में रहता था.

बाद में एक अपराध के मामले में भरुच पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया था. पुलिस ने आरोपित राजूबिहारी को गिरफ्तार कर लिया है, उसकी निशानदेही पर शव का कंकाल बरामद किया. पुलिस टीम उसके घर पहुंची, मकान की सीढ़ी के नीचे के हिस्से में खुदाई कर शव को बरामद किया.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

Related News

0 Response to "फिल्म की कहानी को हकीकत में कर दिखाया, मर्डर के बाद दिवार में चुनवाया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel