साहिबगंज: जनजातीय सुरक्षा मंच ने उपयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Sahibganj News: जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला संयोजक सह मंत्री विजय टुड्डू के नेतृत्व में साहिबगंज उपायुक्त को उनके आवास कार्यालय में सोमवार को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में धर्म अंतरित जन जातियों को अनुसूचित जनजाति सूची से हटा कर उन्हें दिए जाने वाला आरक्षण मुक्त करने हेतु चर्चा की गई। जिसमें अनुसूचित जनजातियां का धर्मांतरित लोगों द्वारा अन्य जातियों का लाभ उठा रहे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की गई।
जनजातीय सुरक्षा मंच साहिबगंज के द्वारा उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को धर्मांतरण जातियों को अनुसूचित जनजाति सूची से हटा कर उन्हें दिए जाने वाला आरक्षण समाप्त करने को लेकर धर्मांतरण जातियों को आरक्षण सुविधाएं दिए जाने के विरुद्ध तत्कालीन बिहार वर्तमान झारखंड के जनजातीय नेता एवं लोकसभा सदस्य केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कार्तिक उरांव जी के द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को 1970 में एक आवेदन दिया गया था, जिसका 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं। जनजातीय समाज के अवस्था को देखकर उन्हें जो पीड़ा हुई काली रात नामक पुस्तक बेबी लिखा गया।
यह आवेदन 1967 के अनुसूचित जाति अनुसूचित विधायक की जेपीसी की अनुशंसा के समर्थन में किया गया था ।
ज्ञापन सौंपने वालों में जनजातीय सुरक्षा मंच सहिबगंज के जिला संयोजक सह मंत्री विजय टुडू के अलावा विनोद उपाध्याय, क्षेत्रीय संगठन झारखंड व बिहार, डॉ रंजीत कुमार सिंह अध्यक्ष रघुनाथ शर्मा राकेश कुमार बचू लाल ,सुबोध कुमार उपस्थित रहे। साथ ही वनवासी कल्याण की ओर से बिरसा मुंडा की एक प्रतिमा एवं स्थान का चयन पर भी चर्चा की गई। जिसको लेकर शीघ्र ही सहिबगंज जिले में प्रतिमा स्थापित करने एवं किसी चौक को उनके नाम से घोषित करने पर विचार किया गया।
0 Response to "साहिबगंज: जनजातीय सुरक्षा मंच ने उपयुक्त को सौंपा ज्ञापन"
Post a Comment