US Election Results 2020 : बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे, मोदी ने दी बधाई
Sahibganj News: डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने पेंसिलवेनिया में जीत हासिल की है. अमेरिकी अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, इस बड़ी जीत के साथ ही बाइडेन ने 279 इलेक्टोरल मतों के साथ ट्रंप को करारी शिकस्त दी है.
इस चुनावी लड़ाई में ट्रंप सिर्फ 214 मतों पर ही अटक गए हैं. अब बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे. इस घटनाक्रम के साथ ही बाइडन की ट्रांजिशन टीम सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया के काम में जुट गई है. हालांकि कई राज्यों में चौथे दिन भी मतगणना का काम जारी है.
पीएम मोदी ने बधाई दी
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है, और उनके साथ काम करने और भारत-अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने की बात भी कही. उन्होंने राष्ट्रपति बनने वाले बाइडन के साथ ही उप राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को भी बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कमला हैरिस को भी जीत की बधाई दी. कमला हैरिस को बधाई देते हुए पीएम ने ट्वीट किया कि आपकी सफलता बहुत ही अग्रणी है. यह सिर्फ आपकी चिट्टीज (मौसी) के लिए ही बेहद गर्व की बात नहीं है, बल्कि सभी भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों के लिए भी गर्व की बात है.
मुझे पूरा विश्वास है कि भारत व अमेरिका के शानदार रिश्ते आपके सहयोग व नेतृत्व से और मजबूत होंगे। गौरतलब है कि कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उप-राष्ट्रपति बनने के करीब हैं. उनकी मां भारतीय मूल की थीं जबकि पिता जमैका के थे. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर बाइडन और कमला हैरिस को बधाई दी.
अमेरिकी चुनाव में मिले इस अपार जनसमर्थन पर 77 वर्षीय बाइडन ने ट्वीट कर अमेरिकी जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, आप सभी ने हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए मुझे चुना इसके लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया.
हमारे लिए भविष्य में कठिन चुनौतियां हैं लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकी लोगों का राष्ट्रपति बनूंगा. इससे पहले बाइडन ने कहा था कि हम महामारी को नियंत्रित करने की अपनी योजना पर काम शुरू कर रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, बाइडन स्थानीय समय अनुसार रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
0 Response to "US Election Results 2020 : बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे, मोदी ने दी बधाई"
Post a Comment